fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं राज्यसभा सांसद साधना सिंह, चंदौली में जिला कारागार व पुलिस लाइन निर्माण की उठाई मांग

चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने संसद सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान जिले में जिला कारागार और पुलिस लाइन का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की। उन्होंने जिले की अन्य समस्याओं से भी गृहमंत्री को अवगत कराया। गृहमंत्री ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

 

राज्यसभा सांसद ने गृहमंत्री से चंदौली जनपद के विकास के बारे में चर्चा की। कहा कि चंदौली जिले के बनने के बाद अब तक ना ही पुलिस लाइन का निर्माण हो सका और ना ही जिला कारागार बना। इसके लिए लगातार सभी लोगों के प्रयास जारी थे, लेकिन अभी निर्माण नहीं हो पाया। विकास के पैमाने से अछूता ही रहा है। साथ ही सांसद ने जिला के मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों के सरकारी निवास, ज़िला अतिथि गृह इत्यादि के अनुपलब्धता के बारे में गृह मंत्री को बताया। गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि चंदौली के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। चंदौली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटा हुआ है, ऐसे में यहां का विकास किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा।

Back to top button