चंदौली। पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम सभा परासी खुर्द में कंबल वितरण और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 1000 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। वहीं आयुष्मान कार्ड, चिकित्सा जांच के साथ ही मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा के ऐसे कार्य सभी को करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि, पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) आदित्य लांग्हे ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में भाग लेने और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने का संदेश दिया।
पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनिल तिवारी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को प्रेरित करते हैं और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता आशुतोष तिवारी ‘हर्षित’ ने किया और अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने की। संयोजक शिवम तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य पूर्वांचल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज के हर वर्ग को सशक्त करना है।
इस अवसर पर हरिओम हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर ममता राय, हरेराम पांडेय, पंकज मिश्रा, आशीष पाठक, विवेक द्विवेदी, नवीन शर्मा, प्रियांशु तिवारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।