fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की पांचवीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता, रेड हाउस बना चैंपियन

चंदौली। प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय पाँचवी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 दिसंबर 2024 तक उत्साहपूर्वक किया गया। खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री संजय पाण्डेय (जिला पंचायत सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि कुंज बिहारी पाण्डेय द्वारा किया गया।

 

पहले दिन का आयोजन
प्रतियोगिता के पहले दिन पीजी और प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। पार्टनर रेस में वैष्णवी और ऋषभ ने जीत हासिल की, जबकि फ्रॉग रेस में अनन्या और पवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बुक बैलेंसिंग में अक्षिता ने बाजी मारी। 50 मीटर दौड़ में सुहानी और श्रेयांश ने क्रमशः बालिका और बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में लवकुश और गुड़िया विजेता बने, जबकि सैक रेस में हिमांशु और रिया ने जीत दर्ज की।

 

दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं
दूसरे दिन जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच मुकाबले हुए। रेड, ब्लू, पिंक, और ग्रीन हाउस की टीमों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में साक्षी और अमन विजेता बने। ऊंची कूद में विशेष और निकिता ने बाजी मारी। लंबी कूद में अमन ने और 200 मीटर दौड़ में अरुण ने शानदार प्रदर्शन किया। डिस्कस थ्रो में श्रेयांश और शॉटपुट में अरुण विजेता रहे।

 

फाइनल दिन और समापन समारोह
तीसरे दिन फाइनल मुकाबलों में कबड्डी में रेड हाउस और वॉलीबॉल में ग्रीन हाउस चैंपियन बने। रिले रेस में रेड हाउस ने जीत दर्ज की। 200 मीटर दौड़ में अमन और शॉटपुट में अरुण विजेता रहे। डिस्कस थ्रो में श्रेयांश और जेवलिन थ्रो में अंश विजयी रहे। बालिका वर्ग में अनुराधा ने शॉटपुट और अनु ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीते। रेड हाउस ने 132 अंकों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि पिंक हाउस 112 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अमन और अरुण को बालक वर्ग में, तथा अनुराधा को बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स चैंपियन का खिताब मिला।

 

समापन समारोह में मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर यादव और प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान खेल शिक्षक हैप्पी सहित सुम्बुल, राधे मोहन, राजेन्द्र, जयहिंद, कहकशाँ, सुनील, सुनेजा, अखिलेश, सौरभ, पूजा शर्मा, पूजा सोनी , शिवानी, दीपमाला, राहुल, अपर्णा, लता, शना, सुजाता, आराधना, सोमा, वंदना, गोपाल,धनंजय, शुकान्तु, अंकित, विपिन, रामबली आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button