fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आठ साल की बालिका के हत्यारोपित का पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक दिन पहले मिली थी बोरे में भरकर फेंकी गई लाश

वाराणसी/चंदौली। रामनगर थाना के डोमरी में पुलिस ने मुठभेड़ में आठ साल की बालिका के हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से तमंचा बरामद किया गया है। एक दिन पहले मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बोरे में भर फेंकी गई बालिका की लाश मिली थी।

 

सूजाबाद निवासी शहजादे की आठ वर्षीय पुत्री माहिरा मंगलवार को घर से लापता हो गई थी। बुधवार की सुबह बहादुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में बोरे में भरकर फेंकी गई उसकी लाश मिली। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपित का पता लगाने में जुटी थी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बालिका का पड़ोसी इरशाद ने ही घटना को अंजाम दिया था।

 

आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हो सका तो सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर स्कूल में फेंक दिया। पुलिस को आरोपित के डोमरी के पास होने की लोकेशन मिली। इस पर पुलिस टीम ने वहां घेरेबंदी कर ली। आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button