चंदौली। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इमरजेंसी और आईसीयू वार्ड का अवलोकन कर प्राथमिक उपकरणों की उपलब्धता और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान तमाम कमियां मिलीं। कर्मचारियों ने बताया कि उपकरण आलमारी में बंद हैं, तो सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान एक मरीज ने डॉक्टर द्वारा पर्चा फाड़ने की शिकायत की, जिस पर सांसद ने डीआरएम राजेश गुप्ता को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। एक अन्य मामले में मेडिकल फिटनेस की फाइल पर 15 लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत सामने आई, जिसे सांसद ने डीआरएम को सौंपते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछे गए सवाल पर जो रिपोर्ट मिली थी, वह भ्रामक निकली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखी गई खामियों और लापरवाहियों को रेल मंत्री तक पहुंचाने और जरूरत पड़ने पर संसद में मामला उठाने की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने, दवाएं समय पर उपलब्ध कराने और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सीएमएस को कड़े निर्देश दिए। मरीजों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई अनियमितता पाई गई, तो वे खुद थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
सांसद ने सोशल मीडिया पर वायरल जीआरपी द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली और पत्रकार को धमकाने के मामले पर भी डीआरएम से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे मरीजों के हितों के लिए सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए।