चंदौली। जिले के शहाबगंज स्थित आस्था क्लिनिक में शुक्रवार रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल की संचालिका मौके से फरार हो गई। हंगामे की सूचना पर सीओ ने इलिया और चकिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चकिया कोतवाली के मुड़हुआं दक्षिणी गांव निवासी प्रिंस यादव की पत्नी अर्चना को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उन्हें शहाबगंज स्थित आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात दोनों की मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे के बीच अस्पताल की संचालिका वहां से भाग निकली।
सीओ और तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।