
चंदौली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ेगी। हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से स्नान और दान के लिए पहुंचेंगे। इसे लेकर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने सोमवार को बलुआ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और महिला चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा में रस्से की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि स्नान के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी और जिला पंचायत के अधिकारियों को व्यवस्था में किसी भी कमी को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्नान के दौरान घाट पर पुलिस बल और अन्य सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, एडीओ आईएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति, और प्रधान दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।