चंदौली। पुरानी पिस्टल और खिलौना बंदूक दिखाकर छिनैती करने वाले तीन बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया। उनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों नाबालिग हैं, इसलिए विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
नूरी गांव निवासी गोलू सिंह राजा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान धीना जमानियां मार्ग पर डेढ़गांवा गांव के समीप सुनसान देखकर चार बदमाशों ने पिस्टल और खिलौना बंदूक दिखाकर उन्हें रोक लिया। उनसे मोबाइल छिनने की कोशिश की। उन्होंने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को पकड़ लिया। हो-हल्ला सुनकर और लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई। उनके पास से बाइक बरामद की गई, जो गाजीपुर के करंडा से चोरी की गई थी। दो आरोपित जमानिया कस्बा और एक खिद्दीरपुर का रहने वाला है।