fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय शराब तस्कर, 984 लीटर अवैध शराब बरामद, हरियाणा से शराब की खेप लेकर जा रहा था बिहार

चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम ने कंदवा थाना के ककरैत पुलिया के पास एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 934 लीटर अवैध शराब बरामद की। तस्कर शराब की खेप लेकर हरियाणा से बिहार जा रहा था। पुलिस उसे लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस को सूचना मिली कि यूपी-बिहार सीमा पर ककरैत पुलिया से होते हुए तस्कर शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और ककरैत पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी। इतने देर में एक पिकअप आती दिखी। संदेह के आधार पर पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो सब्जियों के कैरेट के नीचे छिपाकर रखी गई 106 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए गए। इस पर पुलिस अंतरराज्यीय तस्कर राहुल सिंह निवासी श्रीनिवास नगर थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर, मूल निवासी टेमई का पुरा थाना मेजा जिला प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर ने बताया कि वह हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। बताया कि बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। इससे जो पैसा मिलता है, उससे जीवनयापन करता है। बताया कि फर्जी नंबर प्लेट पुलिस को चकमा देने के लिए लगाता था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, स्वाट टीम प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी एसआई आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव, दिनेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राणाप्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस टीम, कांस्टेबल दीपक कुमार, अवनीश शुक्ला, अजय कुमार, नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम, अजीत सिंह, मनीष कुमार, गणेश तिवारी, संदीप कुमार और मनोज यादव शामिल रहे।

Back to top button