fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मालवाहक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। अलीनगर थाना के ताराजीवनपुर चौराहे के समीप मालवाहक मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एक युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

सदलपुरा गांव निवासी सगे भाई गोविंद राम और अरविंद कुमार पीडीडीयू नगर से बाइक से अपने गांव जा रहे थे। ताराजीवनपुर चौराहे के समीप मालवाहक मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों भाई घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख छोटे आई गोविंद को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं अरविंद का इलाज जारी है। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान गोविंद की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी प्रेमलता, पुत्र अनुज, पुत्री अन्नू और तन्नू का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Back to top button