fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: बड़ी मछली को बचाने के लिए दे दी गई बकरे की बलि, कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी निलंबित

चंदौली। आखिरकार पीडीडीयू नगर (pddu nagar) के कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह निलंबित कर दिए गए (outpost in-charge suspended) । जल शक्ति मिशन से जुड़े निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट मामले में एसपी स्तर से यह कार्रवाई की गई है। हालांकि कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी पूरे खेल में महज एक मोहरा भर थे। कहा जा रहा है कि बड़ी मछली को बचाने के लिए बकरे की बलि दी गई है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने खबर की पुष्टि की।

कमीशन और ठेकेदारी भुगतान से जुड़े विवाद में सरकारी की महत्वाकांक्षी जल शक्ति मिशन से जुड़े अधिकारियो को बदमाशों ने भरे बाजार पीट दिया। कूड़ा बाजार चौकी के पास ही घटना घटी। मुगलसराय कोतवाल आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना से जुड़ा सीसी टीवी फुटेज सामने आने के बाद दबाव में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में बाहुबली जनप्रतिनिधि का नाम सामने आ रहा है। कारण भी साफ है पकड़े गए आरोपियों में एक बाहुबली जनप्रतिनिधि का बेहद करीबी बताया जाता है। बहरहाल मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस पर दबाव बढ़ा तो लापरवाही का ठीकरा कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी पर फोड़ते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। जबकि कायदे से तो कोतवाली प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी। जिस कानून व्यवस्था के दम पर योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी हुई जिले में कुछ अफसर और नेता उसी का माखौल उड़ा रहे हैं। जनता की नजर में सरकार की किरकिरी हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!