fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बालिका का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में शनिवार को 12 वर्षीय बालिका का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।

 

अमोघपुर निवासी इंद्रजीत चौहान की पुत्री अनन्या (12 वर्ष) शनिवार को घर में अकेली थी। परिवार के लोग वाराणसी में रिश्तेदारी में एक फंक्शन में गए हुए थे। अनन्या घर में अकेली थी। जब आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई, तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

अनन्या के पिता की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिवार में दादा गोपाल चौहान, माता सीमा चौहान, बड़ा भाई पवन और छोटा भाई कुणाल शामिल हैं। परिवार का भरण-पोषण अनन्या की मांग सीमा करती थीं। वह प्राइवेट नौकरी करती हैं। सीओ आशुतोष ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Back to top button