fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर चंदौली में निःशुल्क नेत्र शिविर, मरीजों की हुई जांच

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर जनसेवा की भावना को साकार करते हुए चंदौली जनपद के महुअर कलां स्थित राहुल नॉलेज सिटी में निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन और हिंदू युवा वाहिनी चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

शिविर में आंखों की जांच, परामर्श और मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना रहा।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा को समर्पित है और ऐसे जनसेवा कार्य उनकी प्रेरणादायक सोच को धरातल पर उतारने का प्रयास हैं। उन्होंने आयोजकों को साधुवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, आनंद तिवारी सोनू और संदीप सिंह फौजी उपस्थित रहे। उन्होंने भी आयोजन की सराहना करते हुए जनसामान्य से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीष सिंह भोला ने किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क नेत्र परामर्श और उपचार का लाभ उठाया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव रिंकू, जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी, विपुल सिंह दादा, योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Back to top button