fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लोन के इंश्योरेंश के नाम पर जालसाजों ने युवती के 80 हजार उड़ाए, पुलिस ने वापस कराए

चंदौली। साइबर जालसाज तरह-तरह से भ्रमित कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। युवती को लोन का इंश्योरेंस कराने का झांसा देकर खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। साइबर क्राइम टीम एक्टिव हुई और पीड़िता के 80 हजार रुपये वापस कराए।

 

साइबर जालसाजों ने हर्षिता सिंह पुत्री कृष्ण मोहन निवासी बेस्टर्न बाजार मुगलसराय के खाते से  80,000 रुपये लोन का इंश्योरेन्स कराने के नाम पर आनलाइन धोखाधडी कर उड़ा लिए। इसके सम्बन्ध में युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया था। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम एक्टिव हुई। पुलिस ने प्रयासकर पैसे आवेदक के खाते में वापस कराए। पुलिस टीम में एसआई वीरेन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष साइबर क्राइम), हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव, कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद, राहुल यादव और आशुतोष भारद्वाज शामिल रहे।

Back to top button