
चंदौली। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को पीडीडीयू नगर खोवा मंडी में छापेमारी की। इस दौरान दकानों से सैंपल लिए। छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए और दुकानदार भाग गए।
त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन सख्त है। विभाग की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को खोवा मंडी में पहुंची। इस दौरान दुकानों की छानबीन शुरू की। दुकानों से सैंपल लिए। जैसे ही खोवा मंडी के अन्य दुकानदारों को इसकी भनक लगी कि धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिराकर गायब हो गए। खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से खोवा, छेना, पनीर आदि की जांच की। इसके सैंपल लिए। वहीं दुकानदारों को मानक का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि त्योहार पर मिलावटखोरों की नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। यदि मिलावटखोरी पाई गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।