
चंदौली। बलुआ पुलिस ने बीती रात गंगा पुल के पास चेकिंग के दौरान पशु तस्करों की तीन गाड़ियों को पकड़ा और 23 पशुओं को मुक्त कराया। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के बीच तस्कर धान के खेतों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। गाड़ियों की जांच के दौरान स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ी में निर्दयता से बांधे गए गोवंश को देखकर लोगों का दिल दहल गया। इस अमानवीय तरीके में एक गोवंश की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी पशुओं को मुक्त कराया गया।
बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत तीन गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर अंधेरे और खेत के पानी का फायदा उठाकर भाग निकले। गाड़ियों की जांच में पाया गया कि तस्कर तीन गाड़ियों में 23 गोवंश को बांधकर बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी मुक्त कराए गए पशुओं को गौशाला भेजने की तैयारी की। गाड़ियों के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है।