ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा की नीलामी के खिलाफ मछुआरा समाज, विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

चंदौली। गंगा नदी में मछली पकड़ने के अधिकार की नीलामी के खिलाफ मछुआरा समाज एकजुट हो गया है। शुक्रवार को चहनियां क्षेत्र के समाजसेवी ध्रुव मिश्रा प्रिंस के नेतृत्व में गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी चंदौली को राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक सौंपकर नीलामी का विरोध किया।

मछुआरा समाज का कहना है कि पड़ाव से लेकर टांडा तक बसे हजारों भूमिहीन मछुआरों की जीविका गंगा नदी पर निर्भर है। लेकिन कुछ चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंगा की नीलामी की जा रही है, जो गरीब और बेरोजगार मछुआरों के पेट पर लात मारने जैसा है।

ध्रुव मिश्रा ने कहा कि विगत वर्ष भी ऐसी नीलामी का प्रयास किया गया था, जिसे सभी के प्रयास से शासन ने निरस्त कर दिया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी नीलामी की गई तो मछुआरा समाज जल सत्याग्रह और सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

पत्रक सौंपने वालों में पिंटू निषाद, कृष्णा निषाद, जामेश्वर निषाद, सत्येंद्र निषाद, जीवन निषाद, रोहित निषाद, जित्तन निषाद, रमेश निषाद, लल्ला निषाद, अमरनाथ निषाद, मोनू निषाद, विकास निषाद, नन्दलाल निषाद, राजकुमार निषाद, शिवशंकर निषाद शामिल रहे।

Back to top button