चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव के बाहर स्थित बालीपुर गांव के एक कुएं में रविवार को बस चालक उदयभान राजभर (41 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक तीन दिन पहले घर से लापता हुआ था, जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
भोजापुर गांव निवासी उदयभान राजभर, मानिकचंद राजभर के बड़े बेटे थे। वह अलीनगर स्थित एक निजी स्कूल में बस चालक का काम करते थे। बताया गया कि कुछ दिन पहले उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था, जिससे वह मानसिक तनाव में थे। शुक्रवार को वह भोर में अचानक बिना बताए घर से निकल गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रविवार को बालीपुर गांव के एक कुएं में किसी ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। परिजनों ने शव की पहचान उदयभान राजभर के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उदयभान की पत्नी रेशमा और तीन बेटियां प्रीति (11), आरुषि (6), और आशी (2) हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बेटियों सहित पिता और भाई रो-रोकर बेहाल हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय राज ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उदयभान के नौकरी से निकाले जाने के बाद तनाव में होने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।