fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News :  CRPF के 85वें स्थापना दिवस पर शहीदों को किया नमन, सोनहुल ग्रुप सेंटर में रोपे 500 पौधे

तरुण भार्गव

चंदौली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 85वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को चकिया के सोनहूल स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र पर शहीदों को नमन करते हुए झंडारोहण किया गया। इस दौरान पौधारोपण समेत विविध आयोजन किए गए। साथ ही बहादुरी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।

plantation

मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राकेश कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया। इसके बाद क्वार्टर गार्ड में तैनात गार्ड्स ने सलामी दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस बल का झंडारोहण किया। उन्होंने सीआरपीएफ की स्थापना उद्देश्य तथा देश की रक्षा में बल की ओर से किए गए अद्वितीय योगदान के बारे में चर्चाकी। विशेषता बल की उपलब्धियां एवं जवानों के बल के प्रति कर्तव्यों को बताते हुए सभी अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित किया गया। इसके बाद नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैच के बाद विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शहीदों की याद में ग्रुप केंद्र परिसर में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 500 पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सृजन संस्थान के संस्थापक अनिल कुमार ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!