fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में शुरू हुई बार्डर के थानों की सफाई, सैयदराजा थाने सात मुख्य आरक्षी और आरक्षी पुलिस लाइन बुलाए गए

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले के बार्डर के थानों की सफाई शुरू कर दी है। सैयदराजा थाना से सात मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को पुलिस लाइन बुलाया गया है। सभी काफी दिनों से सैयदराजा थाने में जमे हुए थे और मलाई काट रहे थे। एसपी ने शनिवार को दिन में नौबतपुर बूथ का निरीक्षण किया था। उसी रात में सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

 

सैयदराजा थाना में काफी दिनों से तैनात अजय सिंह, विनय सिंह, अमित कुमार पाल, अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, महाराणा प्रताप तथा कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइन बुलाया गया है। रात्रि में ही पुलिस लाइन के लिए रवानगी का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक की ओर से वायरलेस सेट के माध्यम से दे दिया गया है। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। उक्त पुलिसकर्मी काफी दिनों से सैयदराजा थाना में जमे हुए थे और मलाई काट रहे थे।

 

बलिया जिले में पुलिस की ओर से अवैध वसूली व भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। चंदौली एसपी ने भी बार्डर के थानों की सफाई शुरू कर दी है। माना जा रहा कि एसपी की इसी रणनीति के तहत सैयदराजा थाना के सात पुलिसकर्मियों को एक साथ हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि बार्डर की सही ढंग से निगरानी हो सके और तस्करी पर प्रभावी लगाम लग सके।

Back to top button