
चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा की भाजपा समर्थित चेयरमैन रीता देवी 42 वर्ष का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। डायरिया की शिकायत के चलते उन्हें वाराणसी स्थित सनराइज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक घंटे बाद ही उनकी सांस थम गई। घटना से परिजन जहां सदमे में हैं वहीं समर्थकों में शोक व्याप्त है।
बीजेपी नेता टुन्नू कबाड़ी की पत्नी और नगर पंचायत सैयदराजा की अध्यक्ष रीता देवी पिछले तीन दिनों से बीमार चल रही थीं। डायरिया के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया। रविवार को तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर चंदौली के एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी ले जाने की सलाह दी। यही नहीं चिकित्सक ने अपनी एंबुलेंस से उन्हें वाराणसी के सनराइज अस्पताल भिजवाया। स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन एक घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।