fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्टंट दिखाने के चक्कर में नहर में डूबी कार, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

चंदौली। स्टंट के चक्कर में कार नहर में गिरी और डूब गई थी। पुलिस ने कार व चालक को बाहर निकाला। वहीं इसमे शामिल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज करने के साथ ही पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

 

दो दिन पहले कार नहर में गिर गई थी। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि स्टंट दिखाने के चक्कर में कार नहर में गिरी थी। अलीनगर निवासी पांच युवक तलीफशाह गए थे। वहां कार से स्टंट दिखाने लगे। उसी दौरान कार नहर में गिर गई और पानी में डूब गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आननफानन में पहुंची पुलिस ने कार व चालक को किसी तरह नहर से बाहर निकलवाया। वहीं स्टंट दिखाने में शामिल रहे अलीनगर के सिकटिया निवासी इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद,  सुभान अली पुत्र निसार अली, शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन, टिकू पुत्र अब्दुल हक और संतोष यादव पुत्र स्व. गोपाल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button