fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय के टैक्सी चालक संतोष जायसवाल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या

 चंदौली। सात महीने पहले हुए टैक्सी ड्राइवर संतोष जायसवाल हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है। वहीं दो अन्य अब भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के गया विष्णुपद का छोटू कुमार और हंटरगंज के उरैली गांव का प्रिंस कुमार शामिल हैं। प्रेम प्रसंग में टैक्सी चालक की हत्या की गई थी।

 

बीते वर्ष 20 अगस्त को हंटरगंज पुलिस ने केदली पुल के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया था। जांच के दौरान शव की पहचान उत्तर प्रदेश के मुगलसराय के मैनाताली निवासी संतोष जायसवाल के रूप में हुई थी, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर थे। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है। जांच में सामने आया कि चारों आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया

 

कैसे दिया हत्या को अंजाम?

घटना के दिन आरोपियों ने मुगलसराय से एक स्विफ्ट डिज़ायर टैक्सी बुक की और संतोष जायसवाल को वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर ले गए। वहां से लौटकर वे मुगलसराय में पंजाब होटल पहुंचे और फिर टैक्सी लेकर बिहार के लिए निकल गए। रास्ते में पहले से बनी साजिश के तहत चारों आरोपियों ने मिलकर संतोष की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया

 

गिरफ्तारी और फरार आरोपी

पुलिस ने गया के विष्णुपद से छोटू कुमार और हंटरगंज के उरैली गांव से प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों, बिट्टू और सुमित, के नाम भी सामने आए, जो अब भी फरार हैं।

 

Back to top button