
चंदौली। बलुआ थाना के मोहरगंज में शातिर चोरों ने आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान का सारा माल समेट ले गए। पुलिस चौकी से मात्र 30 मीटर दूर हुई घटना ने पुलिस की चुस्ती और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मोहरगंज बाजार में मंगल वर्मा (दीपू सेठ) की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की रात चोर दुकान में घुसकर आभूषण व नकदी समेत समेट ले गए। लगभग सात से आठ लाख रुपये की चोरी का अनुमान है।
दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। पुलिस की ओर से रात्रि गश्त और सतर्कता के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन बलुआ थाना क्षेत्र में आएदिन हो रहीं घटनाओं ने पुलिस की सतर्कता के पोल खोल दिए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।