fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सपा सांसद पर बरसे बीजेपी विधायक सुशील सिंह, बोले, उनके घर में पोल ही पोल, मुंह खोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी

चंदौली। सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह सपा सांसद वीरेंद्र सिंह पर जमकर बरसे। सपा सांसद के जातिवादी होने और क्षत्रिय जाति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति लगवाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सपा सांसद पहले जिले के इतिहास और भूगोल की सही जानकारी ले लें। जिसके घर खुद शीशे के हों, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। सांसद के घर में तो इतने पोल हैं कि मुंह खोल दूंगा तो उनको दिक्कत हो जाएगी।

 

चंदौली स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सांसद को बताना चाहता हूं कि धानापुर की शहीदी धरती का इतिहास अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान से बना है। रघुनाथ सिंह, महंगू सिंह और हीरा सिंह ने धानापुर शहीद स्थल पर जान की बाजी लगाकर देश का झंडा फहराया और शहीद हो गए। यही नहीं किशुनपुरा में अंगनू बिंद की मूर्ति का भी अनावरण हुआ है। सैयदराजा शहीद स्मारक पर गणेश स्वर्णकार, फेकू राय, श्रीधर मौर्या की भी मूर्ति बन रही है। मेरा उद्देश्य शहीदों के नाम पर बने स्मारकों का विकास करना है। मैं जातिगत राजनीति नहीं करता। विधायक ने यह भी कहा कि सांसद का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। पहले अपना इलाज कराएं। बीजेपी सरकार में कराए जा रहे विकास कार्यों को अपना काम बता रहे हैं। उन्हें सांसद बने अभी कितने दिन हुए कि यह बयान दे रहे हैं कि यह काम मैनें कराया है। उनका यह कहना ही अपने आप में आश्चर्यजनक है। इसके साथ ही विधायक ने सपा नेता अबू आजमी के बयान की भी कड़ी निंदा की। यह भी कहा कि औरंगजेब की औलादें पाकिस्तान चली जाएं। ऐसे लोगों को मेरी खुली धमकी है। सुधर जाएं अन्यथा उन्हें देश का इतिहास पढ़ाकर सुधारा जाएगा।

 

विधायक ने गिनाए अपने विकास कार्य

विधायक ने अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि धीना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री को मिलकर पत्र सौंपा था। इसके बाद मंत्रालय की ओर से ट्रेनों के रुकने की स्वीकृति मिली। जिले में विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत हूं। सैयदराजा-जमानियां मार्ग भी मेरे प्रयास से ही मरम्मत कर सुधारा जा रहा है। अंत में विधायक ने यह भी कहा कि महाकुंभ से लोगों को रोजगार मिला और सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त हुआ।

 

 

 

Back to top button