fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सावधान! मुगलसराय क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही नकली सीमेंट की बिक्री, 36 घंटे बाद भी सेट नहीं हुआ सीमेंट, पुलिस से शिकायत

जय तिवारी

चंदौली। सावधान! घर बनवाने की सोच रहे हैं तो सही सीमेंट का चयन कर अपने जान माल की सुरक्षा खुद करें। मुगलसराय (Mughalsarai) और पड़ाव क्षेत्र नकली सीमेंट (cement) कारोबार का हब बनते जा रहे हैं। इस अवैध कारोबार का कई दफा खुलासा हो चुका है। छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बनाने वाली कई फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन सरूखदार लोगों केे संरक्षण के चलते इसपर नकेल नहीं कस पा रही। बहरहाल ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के व्यासनगर बगहीं का है। निर्माणाधीन मकान का लेंटर 36 घंटे बीत जाने के बाद भी सेट नहीं हुआ। हाथ लगाते ही सीमेंट और गिट्टी भरभरा कर निकल रहीं हैं। परेशान भुक्तभोगी ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
व्यासनगर बगही गांव निवासी मिथिलेश मकान का निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने बगल में ही कैप्टन बिल्डिंग मैटेरियल से एमपी बिड़ला सीमेंट खरीदा और मकान का लेंटर बंधवाया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सीमेंट सेट नहीं हुआ। परेशान मिथिलेश ने दुकानदार से शिकायत की। दुकानदार ने इंजीनियर कों बुलाया। इंजीनियर मोहम्मद सईद शाह मौके पर गया और कहा कि कुछ घंटे में सीमेंट सेट हो जाएगा। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी सीमेंट सेट नहीं हुआ तो परेशान भुक्तभोगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!