- पीडीडीयू नगर में सड़क किनारे अतिक्रमण का जाना हाल रात में जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा नगर में अतिक्रमण अतिक्रमण हटने से नगर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात नगर में यातायात व्यवस्था में भी किए जाएंगे कई तरह के बदलाव
- पीडीडीयू नगर में सड़क किनारे अतिक्रमण का जाना हाल
- रात में जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा नगर में अतिक्रमण
- अतिक्रमण हटने से नगर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात
- नगर में यातायात व्यवस्था में भी किए जाएंगे कई तरह के बदलाव
चंदौली। प्रभार संभालते ही डीडीयू नगर पालिका के प्रभारी ईओ व एसडीएम न्यायिक अविनाश सिंह एक्शन में नजर आए। उन्होंने सीओ अनिरूद्ध सिंह के साथ सड़क पर उतरकर नगर में अतिक्रमण का जायजा लिया। वहीं अतिक्रमण हटवाकर नगर को जाम मुक्त बनाने की ऱणनीति बनाई। रात में जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटवाया जा सकता है।
नगर पालिका ईओ की कुर्सी खाली थी। शासन के निर्देशानुसार एसडीएम न्यायिक को प्रभारी ईओ बनाया गया है। कार्यभार मिलते ही प्रभारी ईओ हरकत में नजर आए। उन्होंने सीओ के साथ सड़क पर उतर कर अतिक्रमण का हाल जाना। जीटी रोड पर नाली तक हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए रणनीति बनाई। अधिकारियों ने बताया कि रात में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
एडीजी वाराणसी जोन ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर भ्रमण कर सड़क से अतिक्रमण हटवाकर शहर को जाम मुक्त बनाने का आदेश दिया था। निर्णय लिया गया था कि यातायात व्यवस्था के लिए बस स्टैंड के पास यू टर्न बनाया जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को पार्सल गेट से होते हुए स्टेशन की ओर भेजने की योजना है।