fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एसडीएम न्यायिक को मिला डीडीयू नगर पालिका ईओ का कार्यभार, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का पद पिछले काफी दिनों से रिक्त चल रहा है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में शासन के अनुमोदन के उपरांत एसडीएम न्यायिक अविनाश कुमार को ईओ का कार्यभार सौंपा गया है।

अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व की ओर से निर्देश जारी किया है। दरअसल, काफी दिनों से ईओ का पद रिक्त चल रहा था। इसके चलते विकास कार्य, नगर की सफाई व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी। इस पर प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से अनुमोदन के उपरांत एसडीएम न्यायिक अविनाश कुमार को ईओ का कार्यभार सौंपा गया है। इससे विकास कार्यों व नगर पालिका की कार्यप्रणाली में तेजी आने की उम्मीद है।

Back to top button