fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सिक्स लेन सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, अधिवक्ता ने सीएम से की जांच कराने की मांग  

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्हें अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र सौंपा। इसमें सिक्स लेन सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की।

 

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि नगर के मुख्य बाजार जी.टी. रोड पर पहले से फोरलेन मौजूद होने के बावजूद इसे फिर से फोरलेन बनाया जा रहा है, जिससे जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर सिक्स लेन के फंड में गड़बड़ी कर रहे हैं और अवैध अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए सड़क को जानबूझकर फोरलेन में सीमित कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क सेवा मार्ग (सर्विस रोड) सहित बनाया जाए

 

संतोष कुमार पाठक ने एक अन्य पत्र जिलाधिकारी चंदौली को सौंपते हुए कहा कि उन्होंने 21 जनवरी, 31 जनवरी और 11 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री को, तथा 5 फरवरी और 11 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी को पत्र भेजे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने उन पत्रों की स्थिति रिपोर्ट लिखित में उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) से सड़क चौड़ीकरण कार्य की एम.बी. बुक और एल.ओ.ए. की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा, जिसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 

Back to top button