fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले में नाम बदलकर अवैध रूप से खाद बेचने वालों को कृषि विभाग की चेतावनी, गड़बड़ी मिली तो नप जाएंगे दुकानदार

चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में धान की रोपाई के बाद इस समय किसान खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव कर रहे है। इससे खाद की डिमांड बढ़ गई है। निजी दुकानदार इसका बेजा लाभ लेने के चक्कर में पड़ गए हैं। इसको लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। कृषि विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी जारी किया है कि यदि गड़बड़ी मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जैविक डीएपी, बायो डीएपी, आर्गेनिक डीएपी, डीएपी का विकल्प आदि भ्रामक नामों से अवैध से खाद की बिक्री किए जाने के मामले प्रकाश में आने पर कार्रवाई तय है। कहा कि किसी भी दुकानदार की ओर से मिलते-जुलते नामों से खाद की बिक्री न की जाए। यह सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से बिक्री की जाने वाली खाद के पैकेट पर जैविक डीएपी, बायो डीएपी, आर्गेनिक डीएपी, डीएपी का विकल्प, डीएपी डबल एक्शन पावर और पोटास अंकित न हो। विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। यदि ऐसा मामला संज्ञान में आया तो बिना स्पष्टीकरण जारी किए कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button