fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सोने के शिवलिंग के साथ ढोंगी बाबा गिरफ्तार, भूत भगाने और गृह कलेश दूर करने के नाम पर महिला को ठगा

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने सोने के शिवलिंग के साथ ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया। वह भोले-भाले लोगों को पूजा-पाठ के नाम पर ठगता था। भूत भगाने व गृह कलेश दूर करने के नाम पर महिला को शिकार बनाया था। उसके पास के एक चार पहिया वाहन और ठगी का सामान बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

सकलडीहा निवासी सरिता देवी पत्नी मनोज कुमार के घर से भूतप्रेत, बाधा व गृह कलेश को हटाने के लिए सोने के शिवलिंग की पूजा कराने के नाम पर ठगी की थी। इस पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाबा ने लगभग नौ लाख रुपये कीमती सोने के शिवलिंग व घड़ी की पूजा करने के लिए मंगाया। सरिता को लाल रंग के कपड़े से ढंककर वस्तु दी थी। कहा था कि गंगा स्नान के बाद घर ले जाकर शिवलिंग को तीन दिन बाद खोलना है। महिला ने तीन दिन बाद कपड़ा हटाकर देखा तो वह लोहे का नट था। आरोप लगाया कि ढोंगी बाबा ने शिवलिंग बदल दिया था। इस पर पुलिस चौकन्ना हो गई। वहीं सटीक सूचना के आधार पर उसे धर-दबोचा। ढोंगी धर्मराज मौर्या उर्फ श्रीकेश बाबा पुत्र झिल्लू मौर्या चकिया के सैदूपुर का रहने वाला है। वहीं पुलिस के हत्थे चढ़े बलवंत यादव पुत्र भुवनेश्वर यादव बिहार के भभुआ जिले के अधौरा थाना के चौधरना का निवासी है। आरोपितों के पास से मिले सोने के शिवलिंग की कीमत लगभग नौ लाख रुपये है। वहीं उनके पास से ३८ लाख की फोर्ड इंडिवर गाड़ी, लग्जरी घड़ी और दो मोबाईल बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!