चंदौली। जिले के युवाओं को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए युवाओं को आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक है। युवाओं को 50 हजार नकद इनाम के साथ प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी नितिश कुमार राय ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों तथा खेलकूद सामाजिक कार्य, वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना व संचालन, जैविक खेती, सौर उर्जा संयत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्टीय एकीकरण, साक्षरता आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ाव देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग तथा राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में विगत 3 वर्षों (1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक) सराहनीय योगदान करने वाले युवा इसके लिए पात्र होंगे। ऐसे पात्र अभ्यर्थी को राज्य सरकार की ओर से व्यक्तिगत श्रेणी क “विवेकानन्द यूथ एवार्ड” के अन्तर्गत 50 हजार रुपये नकद और स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा और प्रमाणपत्र) प्रदान किया जाएगा। आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों को 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना अनिवार्य है। जिसका निर्धारण वर्ष के 1 जनवरी, को नामांकन के समय के अनुसार होगा। पुरस्कार जीवन कार में एक बार प्रदान किया जाएगा। किसी सरकारी सेवा में अर्थात केन्द्र / राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम विश्वविद्यालयों, स्कूलों/कॉलेज आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के पात्र नहीं है। साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि जनपद में अवस्थित किसी भी ग्राम पंचायत का मूल निवासी हों। इस हेतु अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर साक्ष्य सहित 03 प्रतियों में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, कार्यालय विकास भवन, चन्दौली में जमा किया जा सकता है।
जनपद के युवक/युवती जिन्होंने तीन वर्षों तक राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान किया हो, वे व्यक्ति अपना-अपना आवेदन पत्र वर्ष 2024-25 के लिए 5 सितम्बर तक युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के निर्धारित प्रारूप पर, प्रस्ताव साक्ष्यों व फोटोग्राफ्स सहित मूल रूप से 3 प्रतियों में बुकलेट के रूप में जमा करा सकते हैं।