चंदौली। क्षेत्र के जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बुधवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्रों में टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय ने छात्रों में निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को बेहतर नर्सिंग की शिक्षा टेक्निकल तरीके से लेते हुए मरीजों की सेवा सकारात्मक सोच के साथ करने और समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कालेज के शैक्षणिक माहौल की तारीफ भी की। इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान कालेज के डायरेक्टर डा. एनके पांडेय, प्रधानाचार्य, शिक्षकों समेत अन्य उपस्थित रहे।