fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली का एसओ ने काट दिया 5 हजार का चालान, एसपी से शिकायत के बाद रद्द हुआ चालान

तरुण भार्गव

चंदौली। धान की रोपाई के बाद मजदूरों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहे किसान विकास मंच के शहाबगंज ब्लाक अध्यक्ष अशोक द्विवेदी के ट्रैक्टर-ट्राली का इलिया एसओ ने पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। इससे किसानों में आक्रोश है। नाराज किसानों ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार को पत्रक सौंपकर मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने चालान रद्द कर दिया। किसानों ने प्रशासन से मांग किया कि ट्रैक्टर-ट्राली कृषि यंत्र है। ऐसे में बेवजह परेशान न किया जाए।

 

दरअसल, किसान विकास मंच के शहाबगंज ब्लाक अध्यक्ष पिछले दिनों धान की रोपाई के बाद मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठाकर वापस उनके घर छोड़ने जा रहे थे। इलिया एसओ बीच रास्ते में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली का पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। इसकी जानकारी होते ही किसान भड़क गए। किसान मजदूर संयुक्त यूनियन व किसान विकास मंच के नेताओं के साथ मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा तथा चालान रद्द करने की मांग की। किसानों की मांग को देखते हुए एसपी ने चालान रद्द कर दिया। किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर किसानों के लिए अहम कृषि यंत्र है तथा खेती के इस पीक सीजन में किसान ट्रैक्टर की सहायता से कृषि कार्य करते हैं। प्रशासन किसानों को अनावश्यक परेशान न करें। वरना किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष मनमन सिंह,  किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, रामअवध सिंह, अशोक द्विवेदी, सुरेश मौर्य, कृष्णनंद, गुड्डू पासवान, निरंजन यादव आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button