चंदौली । बलुआ गंगा नदी में साथियों के साथ नहाते समय डूबे युवक राजू गुप्ता का शव टांडा कला गंगा घाट के पास पीपा पुल के निकट मिला है। परिवार वाले राजू गुप्ता को खोजते हुए बलुआ से टांडा की ओर आ रहे थे तभी उन्हें यह दुखद समाचार मिला।
सूचना मिलते ही बलुआ थाना के मारूफपुर चौकी से उप निरीक्षक अश्वनी राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मजदहा गांव निवासी राजू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता (27 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था। स्नान के दौरान राजू गहरे पानी में डूब गया।