fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरप्रांतीय ड्रग तस्कर, 288 शीशी नशीली फेंसाडील बरामद, वाराणसी से ले जाकर पश्चिम बंगाल में नशेड़ियों को बेचते थे दवा

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने रविवार को चकिया चौराहे से दो शातिर ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 288 शीशी नशीली फेंसाडील दवा बरामद की गई। तस्कर वाराणसी से दवा ले जाकर पश्चिम बंगाल में नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचते थे।

 

पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकिया चौराहा के पास से दो शातिर तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चक थाना के मुहब्बतपुर निवासी मासूम शेख पुत्र भोलटू और कियामत टोला थाना के अन्नतपुर के लालचन्द मियां पुत्र मुफजुलहक के पास झोले में अवैध तरीके से नशे के लिए प्रयोग करने हेतु ले जाइ जा रही कुल 288 शीशी फेंसाड्रिल दवा बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के खिलाफ 240/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 27/18( C) /18 (A) औषधीय और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1946 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फेन्साडील वाराणसी से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर मंहगे दामो पर नशा हेतु नशेड़ीयों को बेचते हैं। इस सम्बन्ध में विवेचना से अन्तरप्रान्तीय गिरोह के अन्य सदस्यों को प्रकाश में आने की संभावना है। ड्रग इन्सपेक्टर को मौके पर बुलकार अपने स्तर से ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!