fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीडीयू स्टेशन पर मिली हरे-हरे नोटों की गड्डियां, 16 लाख लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था युवक, जीआरपी छह माह में पकड़ चुकी हैं पांच करोड़ से अधिक कैश

चंदौली। डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शनिवार को चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ½ से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसे पास से बैग में 16 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। युवक पैसों के संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

 

सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर ½ पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे बुलाकर उसके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 16 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। 500-500 के नोटों की गड्डियां मौजूद थीं। जवानों ने युवक से पैसों के बारे में काजगाज मांगे तो नहीं दिखा सका। बताया कि वह सोना-चांदी का पैसा लेकर बनारस से पश्चिम बंगाल जा रहा है, लेकिन उसके पास पैसों के संबंध में कोई कागजात नहीं थे। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। जीआरपी ने वाराणसी इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी। सीओ ने बताया कि स्टेशन पर कैश बरामदगी को लेकर रेलवे सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। पिछले छह माह में डीडीयू स्टेशन से लगभग पांच करोड़ कैश बरामद हो चुका है।

Back to top button