fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला यात्री, नीचे फंसकर 50 मीटर तक घिसटता रहा, आरपीएफ की तत्परता से बची जान

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री फिसल गया और ट्रेन के पहिये के नीचे आते-आते बचा। वह ट्रेन के नीचे फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता रहा। हालांकि प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह व अन्य जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। घायल को आरपीएफ पोस्ट लाकर उपचार कराया गया।

 

गाड़ी सख्या 13484 डाउन (नई दिल्ली- मालदा) फरक्का एक्सप्रेस डीडीयू जं के पीएफ संख्या-3 पहुंची। प्रस्थान के क्रम में एक व्यक्ति गाड़ी के पिछले सामान्य कोच संख्या ER 217823/C में चढ़ते समय दरवाजे के हैंडल पकड़ने में फिसल गया। इससे वह पायदान और प्लेटफॉम के बीच में फंसकर घसीटाने लगा। मौके पर उपस्थित रेसुब पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह व अन्य स्टाफ एवम जीआरपी डीडीयू के स्टाफ ने गार्ड को सूचित किया। साथ ही उक्त कोच के यात्रियों को भी एसीपी कर गाड़ी को रोका गया। इसके बाद आरपीएफ ने फंसे यात्री को निकालकर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर प्राथमिक उपचार किया। पूछने पर उसने अपना नाम व पता प्रभात प्रकाश शाह, उर्म- 35 वर्ष ,पुत्र- शिवशंकर प्रसाद साह निवासी ग्राम- दीघा घाट, थाना और जिला-पटना बताया। यात्री के स्वस्थ महसूस करने पर उसे दूसरी गाड़ी में बैठाकर गंतव्य पटना के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!