चंदौली। नवागत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में क्राइम कंट्रोल, डायल-112 व शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर चर्चा की। उन्होंने पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही भरोसा दिलाया कि थानों में शिकायत लेकर आने वाले फरियादी निराश नहीं लौटेंगे। उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस का फोकस क्राइम कंट्रोल और पेशेवर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई पर रहेगा। सभी लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें, किसी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब न हो। आपातकालीन सेवा डायल 112 का लाभ लोगों को समय से मिले। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने, यदि कोई अपराध घटित होता है तो उसमें अच्छे से विवेचना कर पीड़िताओं को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। मादक पदार्थ, गो-तस्करी पर लगाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई को और बेहतर, प्रभावी और संवेदनशील बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
अपराधियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
एसपी बोले कि पेशेवर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई बाहर की गैंग सक्रिय पाया जाएगा तो उन्हें पकड़ा जाएगा। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मुकदमों की न्यायालय में तेजी से पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। कहा कि जो पुलिसकर्मी ट्रांसफर के बावजूद पुराने तैनाती वाले स्थानों पर जमे हैं, उनकी रवानगी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि डायल-११२ प्रभारी के काम की समीक्षा की जाएगी।