fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: अमड़ा में 132 केवी उपकेंद्र बनने का रास्ता साफ, डीएम ने देखी जमीन, जल्द शुरू होगा काम

चंदौली। जनपदवासियों खासकर नरवन क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अमड़ा में बहुप्रतीक्षित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सिंचाई विभाग अपनी एक हेक्टेयर जमीन बिजली विभाग को स्थानांतरित करेगा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को अमड़ा पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया। कहा कि जल्द ही उपकेंद्र निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

अमड़ा में 132 केवी उपकेंद्र निर्माण में जमीन की कमी रोड़ा बन रही थी। सिंचाई विभाग की एक हेक्टेयर जमीन के ट्रांसफर में पेंच फंसा हुआ था। जिलाधिकारी ने सराहनीय पहल करते हुए इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। सिंचाई विभाग अपनी जमीन को स्थानांतरित करने पर राजी हो गया है। उपकेंद्र बन जाने से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगा। इसी उपकेंद्र से केंद्रों को बिजली की आपूर्ति होगी। डीएम निखिल टी फुंडे ने अमड़ा पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया। पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन बिजली विभाग को स्थानांतरित करा दी जाएगी। उपकेंद्र निर्माण के लिए पहले से ही बजट प्राप्त हो चुका है। विभागीय एनओसी के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा बाकि कागजी कार्यवाही चलती रहेगी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!