fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांव की माटी कलश में भरकर जाएगी राजधानी, नौ अगस्त से शुरू होगा मेरी माटी मेरा देश अभियान

तरुण भार्गव

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। गांव के बाग व अन्य स्थानों की माटी कलश में भरकर प्रदेश व देश की राजधानी जाएगी। शासन के फरमान के बाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीडीओ विकास सिंह के निर्देश पर चकिया ब्लाक के 89 गांव की माटी अमृत कलश में भरकर ब्लॉक मुख्यालय लाई जाएगी। यहां से प्रदेश की राजधानी भेजे जाने की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं।

 

 

बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर अमृत कलश योजना के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज नौ अगस्त से होगा। इसके लिए ब्लाक के सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसका उद्देश्य भारत के आम जनमानस को गांव की माटी से जोड़ते हुए सभी के दिलों में देश के प्रति भक्ति भावना व समर्पण का जागरण करना है। इसके लिए ब्लॉक के कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधानों को सूचना जारी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!