fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्वरोजगार के लिए लोन चाहिए तो एक जून को यहां आइए

चंदौली। स्वरोजगार के ईच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है। पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में एक जून को पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एडीएम उमेश कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

 

उन्होंने बताया कि शासन स्तर से स्वनिधि महोत्सव के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इसी क्रम में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको और भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सार्थक प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में पीओ डूडा संजय मौर्य ने बताया कि महोत्सव के आयोजन के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के लंबित आवेदनों को स्वीकृत और वितरित कराने के साथ साथ वेंडरों को डिजिटल लेनदेन के लाभ से अवगत कराते हुए इन एक्टिव वेंडरों को सक्रिय करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर समय से अपने ऋण को चुकता करने वाले और डिजिटल लेनदेन करने वाले वेंडरों को सम्मानित किया जाएगा। वेंडरों के परिवारों को महोत्सव में भाग लेने के पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, मात्री वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं के स्टाल सम्बन्धित विभागों की ओर से नोडल अधिकारियों की देखरेख में लगाए जाएंगे। इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में बचत समूहों एवं वेंडरों की ओर से विभिन्न सामानों एवं व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!