
श्याम सिंह यादव
चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के बरांव गांव स्थित तालाब को अमृत सरोवर बनाने के लिए चयनित किया गया है। तालाब की खोदाई, सुंदरीकरण व पौधारोपण आदि का कार्य कराया जाना है, लेकिन अवैध अतिक्रमण तालाब के निर्माण में बाधा बन रहा है। इससे तालाब के सुंदरीकरण का कार्य सुचारू रूप से नहीं संचालित हो पा रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया था कि जिस गांव में एक हेक्टेयर में तालाब है उसको अतिक्रमण मुक्त कराकर अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। शहाबगंज ब्लाक में बरांव गांव के तालाब का चयन वित्तीय वर्ष 2022-23 में अमृत सरोवर के रूप में किया गया है। 4.506 हेक्टेयर में फैला तालाब अतिक्रमण की जद में होने के कारण सिकुड़ कर सकरा हो गया है। ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर 16.2लाख रुपये की कार्ययोजना बनाकर कार्य कराना प्रारंभ किया, लेकिन राजस्व विभाग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा जमाए हुए हैं। ग्राम प्रधान अभय कुमार सिंह ने बताया कि तालाब काफी लंबा चौड़ा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण सिकुड़ गया है। जेसीबी से बसवार को उखाड़ा जा रहा है। ताकि अनावश्यक झाड़-झंखाड को खत्म किया जा सके। बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटवाना राजस्व विभाग का काम है। मनरेगा से तालाब को अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जा रहा है।