fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: अधेड़ ने बाइक खड़ी की और पुल से लगा दी गंगा में छलांग, नदी में तलाश जारी

 

शशी प्रकाश मिश्रा 
चंदौली। बलुआ गंगा पुल से 65 वर्षीय व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। घटना बुधवार रात आठ बजे की है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू करा दी।

 

बलुआ थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी उमराव सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह 65 वर्ष दुकानों पर मसाला सप्लाई का काम करते हैं। बड़ा पुत्र रोशन सिंह वाराणसी में रहता है जबकि छोटा ऋषभ मुंबई में काम करता है। क्षेत्र में मसाला सप्लाई करने के बाद अपने पुत्र के यहां वाराणसी जा रहे थे बलुआ पुल पर बाइक खड़ी की चप्पल, झोला नीचे रखा और नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बलुआ थाना प्रभारी अशोक मिश्रा हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से पानी में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। पुलिस के अनुसार उमाशंकर सिंह पहले घर पर ही रहते थे लेकिन पिछले एक माह से अपने बड़े पुत्र रोशन सिंह के यहां वाराणसी रह रहे थे पत्नी की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है।

Back to top button