fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिसे गंगा में ढूंढ रही थी पुलिस, वह पांच किलोमीटर दूर जिंदा मिला, बलुआ पुल से अधेड़ ने लगाई थी छलांग

चंदौली। जान देने की नीयत से बलुआ गंगा पुल से छलांग लगाने वाला व्यक्ति पांच किलोमीटर दूर महुअर कला घाट पर सही-सलामत और जिंदा मिला। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसे उनको सुपुर्द कर दिया। बेटे के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अधेड़ ने गंगा में छलांग लगाई थी, लेकिन तैरकर महुअर कला घाट पहुंच गया। गांव वालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

 

ये है मामला

बलुआ थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी उमराव सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह 65 वर्ष दुकानों पर मसाला सप्लाई का काम करते हैं। बड़ा पुत्र रोशन सिंह वाराणसी में रहता है जबकि छोटा ऋषभ मुंबई में काम करता है। क्षेत्र में मसाला सप्लाई करने के बाद अपने पुत्र के यहां वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान बलुआ पुल पर बाइक खड़ी की चप्पल, झोला नीचे रखा और नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बलुआ थाना प्रभारी अशोक मिश्रा हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से पानी में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार उमाशंकर सिंह पहले घर पर ही रहते थे लेकिन पिछले एक माह से अपने बड़े पुत्र रोशन सिंह के यहां वाराणसी रह रहे थे पत्नी की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी।

 

Back to top button