तरुण भार्गव
चंदौली। अधिवक्ताओं ने चकिया तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार व लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है। साथ ही कर्मियों की कारस्तानी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। चेताया कि यदि उच्चाधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय के अधिकारियों व तहसील प्रशासन के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार, मनमानी, मामलों को जानबूझकर लटकाए रखने का आरोप लगाया है। कहा कि राजस्व न्यायालय में पड़ी फाइलों को जानबूझकर लटकाने की कोशिश की जाती है। अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि आउटसाइडर की ओर से राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार मनमानी व मुकदमों को प्रभावित किया जा रहा है, जबकि वह राजस्व का कर्मचारी भी नहीं है। इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, महामंत्री रविंद्रनाथ पांडेय, बार कार्यकारिणी के सदस्यों सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।