fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः एक साल पहले ही हुई थी शादी, 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने दामाद पर मढ़ा आरोप

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पौनी गांव में 20 वर्षीय विवाहिता की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
सैयदराजा थाना अंतर्गत ऐलही गांव निवासी अजय मौर्य उर्फ मोनू की 20 वर्षीय पुत्री पुष्पा की शादी सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पौनी गांव के मुकेश कुमार के साथ एक वर्ष पहले ही हुई थी। शनिवार को पुष्पा ससुराल में अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली। ससुराल के लोग सन्न रह गए। सूचना के बाद सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मायके पक्ष को भी सूचना दी गई। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद अंगूठी और सोने की चेन की मांग कर रहा था। पुत्री को प्रताड़ित कर रहा था। तंग आकर पुत्री मायके चली आई। विगत दस दिन पहले ही दामाद आया और समझौता कराकर पुत्री को साथ ले गया। वादा किया कि पुष्पा को प्रताड़ित नहीं करेगा। लेकिन अपने वादे से मुकर गया और पुत्री की हत्या कर दी।

Back to top button
error: Content is protected !!