fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः जनसंवाद से जनता के दिल में उतरने का प्रयास कर रहे मनोज डब्लू, घूमे गांव-गांव

चंदौली। सपा प्रत्याशी और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने हिंगुतरगढ़, बुढ़ेपुर और खोर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के गंगा कटान की समस्या को दूर नहीं कर पाने के मलाल को भी खुले मन से जनता के सामने रखा और भरोसा दिया कि अबकी बार धानापुर इलाके में कटान की समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही माधोपुर में कृषि कृषि विश्वविद्यालय बनाने के वादे को दोहराया और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही और प्रतिबद्धता दोहराई।

 

इस दौरान उन्होंने गांव के एक-एक शख्स के सीधा संवाद किया उनसे अपनी बातें कही और उनकी बातों को सुना। कहा यह चुनाव आम आदमी की अस्मिता, अस्तित्व का है, जिसे आम आदमी लड़ रहा है। यह चुनाव गरीब लोगों को 300 यूनिट बिजली, पेंशन और लोहिया आवास देने का है। युवाओं के रोजगार और शहीदी धरती धानापुर के युवाओं के सेना भर्ती का सवाल है, जिसका जवाब मार्च में सरकार बनने के बाद अप्रैल में सेनाभर्ती का आयोजन कराकर दिया जाएगा। जिनको अपना पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए, वे लोग आज विपक्ष में जनसेवा करने वालों के सवाल करके अपनी अक्षमता को प्रदर्शित कर रहे हैं। कहा कि भाजपा ने पांच साल तक सिर्फ समाज और देश को तोड़ने का काम किया हैं। इनके पास न तो विकास का विजन है और ना ही जन कल्याण के प्रति इनकी कोई निष्ठा और आस्था है। उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज को भव्यता प्रदान करने के साथ ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही। इस अवसर पर गुरुप्रकाश यादव, रमेश सिंह यादव,बृजेश सिंह, अश्वनी सिंह, धनेश प्रजापति, संजय सिंह, जय राम सिंह, संजय सिंह, नवनीत सिंह, राजन सिंह, रमेश सिंह, संदीप सिंह, दीपक सिंह, शशिकांत मौर्या आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!