fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आतंकवादी को मौत की नींद सुलाने वाले बहादुरपुर के लाल को राष्ट्रपति से मिला वीरता पदक

चंदौली। कहना गलत नहीं होगा कि पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की मिट्टी में ही देशप्रेम रचा-बसा  है। इस मिट्टी से फसलों के साथ देश के लिए जान न्योछावर करने वाले रणबांकुरे भी जन्म लेते हैं। अवधेश जैसे जवान अपने प्राणों की आहुति देकर बार-बार इसे साबित भी करते रहे हैं। गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अनूप कुमार सिंह ने अपने अदम्य साहस से गांव और जिले का मान बढ़ाया। बीते 19 जुलाई 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बटपूरा गांव में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह न करते हुए एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया तलाशी के दौरान। तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में एके 47 और गोला बारूद बरामद हुआ। इस साहस के लिए अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रपति से वीरता पदक प्राप्त हुआ है। इससे गांव के लोग गदगद हैं।


23 जुलाई को कोतकाता के सेंट्रल जोन में आयोजित समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कांस्टेबल अनूप कुमार सिंह को यह पुरस्कार प्रापत हुआ। विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र देने के साथ ही बीरता पदक से सम्मानित किया। जवान के पिता रघुनाथ सिंह और माता कलावती देवी पुत्र की इस कामयाबी से काफी प्रसन्न हैं। दोस्त भी खुश हैं कि उनके साथी ने गांव का मान बढ़ा दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!