fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक मनोज सिंह के इस सवाल का है कोई जवाब ? सांसद विधायक को घेरा

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिले से सांसद और विधायक की ओर वाजिब सवाल उछाला। सोमवार को सैयदराजा स्थित महिला डिग्री कालेज का जायजा लेने के साथ आरोप लगाया कि जिले के सांसद और स्थानीय विधायक ने आनन-फानन में पत्थर तो लगवा दिया लेकिन पढ़ाई नहीं शुरू करा सके। भाजपा सरकार न तो बेटी बचा पाई और ना ही बेटी पढ़ा पाई। यह सरकार केवल पत्थर लगाने वाली सरकार है जो अपने नाम का पत्थर लगाने में महारथी है। कहा कि यदि सरकार बेटियों को पढ़ाने को लेकर फिक्रमंद होती तो सैयदराजा में बनकर तैयार महिला डिग्री कालेज को हैण्डओवर कर उसका संचालन कराती, लेकिन पांच साल में सरकार व भाजपा के विधायक महिला महाविद्यालय का संचालन कराने में नाकाम रहे।

उन्होंने कहा कि परिसर पूरी तरह से शैक्षणिक गतिविधियों के लिए तैयार है, लेकिन सरकार उसका संचालन करा पाने में नाकाम रही है। यहां विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित है, लेकिन भाजपा विधायक पांच सालों में ट्रांसफार्मर से विद्युत तार का कनेक्शन नहीं करा पाए। यहां लगाए गए शिलापट्ट में बकायदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय समेत क्षेत्रीय विधायक का नाम लिखा गया है। भाजपा सरकार ने इस महाविद्यालय को बनाने का श्रेय तो ले लिया, लेकिन आज भी यह महाविद्यालय आमजन को समर्पित नहीं हो पाया है। यही इनकी व उनके सरकार की उपलब्धि है।

Back to top button
error: Content is protected !!